Current Affairs is India's top website for GK (General Knowledge), General Studies, Current Affairs and Aptitude for UPSC, SSC, Banking / IBPS, IAS, NTSE, CLAT, Railways, NDA, CDS, Judiciary, UPPSC, RPSC, GPSC, MPSC, MPPSC, and other exams.

Full width home advertisement

International Current Affairs

National Current Affairs

Post Page Advertisement [Top]

 पांच राज्यों की खाली हुई 6 राज्यसभा की सीटों पर चुनाव के लिए आयोग ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के अनुसार, इसकी नोटिफिकेशन 15 सितंबर को जारी किया जाएगा.


चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव का घोषणा कर दिया है. इन पांच राज्यों में तमिलनाडु की दो और पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक-एक सीट शामिल है. इन सीटों पर चार अक्टूबर को मतदान होना है. इसी दिन शाम नतीजे भी सामने आ जाएंगे.

वहीं, बिहार में विधानसभा परिषद की सीट के लिए उपचुनाव भी 4 अक्टूबर 2021 को ही होगा. 4 अक्टूबर को पुडुचेरी की एक सीट के लिए राज्यसभा चुनाव होगा. ये जानकारी चुनाव आयोग ने 09 सितंबर 2021 को दी.  

पांच राज्यों की खाली हुई 6 राज्यसभा की सीटों पर चुनाव के लिए आयोग ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के अनुसार, इसकी नोटिफिकेशन 15 सितंबर को जारी किया जाएगा.

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख

चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा है कि 15 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और 22 सितंबर तक नामांकन दर्ज कराने की आखिरी तारीख होगी. वहीं, नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 सितंबर है. याद रहे कि 4 अक्टूबर को वोटिंद होगी, उसी दिन वोटों की गिनती भी हो जाएगी.

मुख्य बिंदु

•    गौरतलब है कि तमिलनाडु से राज्यसभा की सीट 07 मई 2021 को आईएडीएमके नेता केपी मुनुसामी के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी. इसके अलावा, तमिलनाडु से ही आर. वैथीलिंगम के इस्तीफे से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है, जिनका कार्यकाल 2022 तक था.

•    इसके अतिरिक्त, पश्चिम बंगाल में 06 मई 2021 को मानस रंजन भूनिया के इस्तीफे से एक सीट खाली हुई है. मानस रंजन भूनिया बंगाल की ममता हुकूमत में वज़ीर बन चुके हैं.  असम में भी बिसजित डमरे के इस्तीफे के बाद एक सीट खाली हुई है.

•    महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राजीव शंकरराव सातव के निधन की वजह से एक सीट पर उपचुनाव होना है. जबकि ध्य प्रदेश में थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद एक सीट पर उपचुनाव होने हैं.

पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर 2021 को उपचुनाव कराने की 04 सितंबर को घोषणा की थी. इनमें पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट भी शामिल है जहां से मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी के चुनाव लड़ेंगी. मतगणना तीन अक्टूबर को होगी. इससे ममता बनर्जी को राज्य विधानसभा का सदस्य बनने के लिए एक और मौका मिलेगा.

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]

| Designed by BWDiTS