Current Affairs is India's top website for GK (General Knowledge), General Studies, Current Affairs and Aptitude for UPSC, SSC, Banking / IBPS, IAS, NTSE, CLAT, Railways, NDA, CDS, Judiciary, UPPSC, RPSC, GPSC, MPSC, MPPSC, and other exams.

Full width home advertisement

International Current Affairs

National Current Affairs

Post Page Advertisement [Top]

 धोनी का टीम में काफी सम्‍मान किया जाता है और यही वजह है कि टी20 विश्‍व कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए पूर्व कप्‍तान को जिम्‍मेदारी सौंपी गई हैं.


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 08 सितंबर 2021 को आगामी टी20 विश्‍व कप के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन की सरप्राइज एंट्री हुई. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी आगामी टी-20 विश्‍व कप में भारतीय टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) होंगे.

महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्‍त 2020 को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी थी. धोनी को सक्रिय क्रिकेटर रहते हुए भी कई खिलाड़ियों का करियर बनाने का श्रेय दिया जाता है. धोनी का टीम में काफी सम्‍मान किया जाता है और यही वजह है कि टी20 विश्‍व कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए पूर्व कप्‍तान को जिम्‍मेदारी सौंपी गई हैं.

जय शाह ने बड़ा खुलासा किया

जय शाह ने बताया कि उन्होंने दुबई में धोनी से इस संबंध में बातचीत की थी. वह केवल टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का मेंटर बनने को तैयार हुए. कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा भी इस फैसले से पूरी तरह सहमत दिखे.

तीनों मुख्य ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. धोनी के नेतृत्व टीम इंडिया के कमाल का सिलसिला यहीं से शुरू हुआ था. इसके बाद साल 2011 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 28 साल बाद भारत के पास आई थी. 

इस जीत के दो साल बाद, 2013 में धोनी की कप्तानी में भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीती. इसके साथ ही धोनी ICC की तीनों मेजर ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान बन गए. धोनी की अगुवाई में भारत ने 332 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें 200 वनडे, 60 टेस्ट और 72 T20 शामिल हैं. 

15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]

| Designed by BWDiTS